{"_id":"600e6cb4a8deab1c9a03c43b","slug":"nissan-magnite-booking-in-india-nissan-magnite-waiting-period-nissan-magnite-specifications-and-price-in-india-nissan-magnite-price-in-india-2021-nissan-magnite-safety-rating-ncap-rating","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u0938\u092c\u0938\u0947 \u0938\u0938\u094d\u0924\u0940 \u090f\u0938\u0942\u092f\u0935\u0940 Nissan Magnite \u0915\u0940 \u092c\u0902\u092a\u0930 \u092e\u093e\u0902\u0917, \u092c\u0941\u0915\u093f\u0902\u0917 \u0915\u093e \u0906\u0902\u0915\u0921\u093c\u093e 35,000 \u0938\u0947 \u092a\u093e\u0930, \u091c\u093e\u0928\u0947\u0902 \u0916\u0942\u092c\u093f\u092f\u093e\u0902","category":{"title":"Auto News","title_hn":"\u0911\u091f\u094b \u0928\u094d\u092f\u0942\u091c\u093c","slug":"auto-news"}}
सबसे सस्ती एसूयवी Nissan Magnite की बंपर मांग, बुकिंग का आंकड़ा 35,000 से पार, जानें खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by:
अमर शर्मा Updated Mon, 25 Jan 2021 12:31 PM IST
Nissan Magnite
- फोटो : Nissan
जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan (निसान) ने दिसंबर 2020 में अपनी नई एसयूवी Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) को लॉन्च किया था। अपने दमदार इंजन और बेहद ही आकर्षक लुक की वजह से भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में इस सबसे सस्ती एसयूवी ने तलहका मचा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की बुकिंग का आंकड़ा 35,000 को पार कर गया है। इस सेगमेंट में हर बीतते दिन के साथ ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। ऐसे में मैग्नाइट ने अच्छे-खासी खरीदार जुटाने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी अब इसके उत्पादन को बढ़ाने की तैयारी में है क्योंकि इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड 9 महीने से भी ज्यादा हो गया है।