ह्यूंदै सब-4 मीटर एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू पर से इस साल 17 अप्रैल से शुरू होने वाले न्यू यार्क इंटरनेशनल ऑटो शो में आधिकारिक रूप से पर्दा उठाया जाएगा। मारुति की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को टक्कर देने वाली वेन्यू की तस्वीरें लान्चिंग से पहले ही लीक हो गई हैं।