Ford India की नई फेसलिफ्ट Ford Figo 15 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। फोर्ड लंबे समय से इस कार की टेस्टिंग कर रही थी। डीलरों ने भी नई फोर्ड फिगो की बुकिंग शुरू कर दी है और मात्र 10 हजार रुपये देकर इस कार की बुकिंग की जा सकती है। फिगो में इस बार नया ड्रैगन पेट्रोन इंजन दिया जाएगा। जानते हैं नई फिगो में क्या खासियतें होंगी...