देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को बताया कि वो WagonR और Baleno के 1,34,885 यूनिट्स को वापस मंगा (रिकॉल) रही है। कंपनी इन कारों में फ्यूल पंप में आई खराबी की जांज करने और उन्हें बदलने के लिए इन कारों को वापस ले रही है। मारुति इस दौरान WagonR के 1-लीटर इंजन वाले उन मॉडल्स को वापस मंगा रही है, जिनकी बिक्री 15 नवंबर, 2018 से लेकर अक्टूबर 15, 2019 के बीच हुई हैं। वहीं, कंपनी की तरफ से Baleno के पेट्रोल इंजन वाले उन मॉडल्स को रिकॉल किया गया है, जिनकी बिक्री 8 जनवरी, 2019 से लेकर नवंबर 4, 2019 तक के बीच हुई हैं। इन दोनों ही कारों की संख्या मिला दी जाए तो कंपनी 1,34,885 वाहनों को रिकॉल कर रही है।
WagonR के 56,663 यूनिट्स की होगी मरम्मत
मारुति के बयान के मुताबिक 15 नवंबर, 2018 से अक्टूबर 15, 2019 तक के बीच खरीदे गए WagonR के 1-लीटर इंजन वाले 56,663 यूनिट्स को रिकॉल किया जाएगा। कंपनी इन मॉडल्स की जांच करेगी और अगर इनमें कोई खराबी पाई जाती है, तो उन्हें ठीक करके ग्राहकों को वापस उनकी गाड़ियां लौटा दी जाएंगी
Baleno के 78,222 यूनिट्स की होगी मरम्मत
मारुति ने बताया कि 8 जनवरी, 2019 से नवंबर 4, 2019 तक के बीच खरीदे गए Baleno के पेट्रोल इंजन वाले 78,222 यूनिट्स को वापस मंगाया जाएगा। इन यूनिट्स की भी जांच की जाएंगी और खराबी पाई जाने पर उन्हें ठीक किया जाएगा। इसके बाद ग्राहकों को उनकी कारें वापस लौटा दी जाएंगी।
मुफ्त में होगी खराबी ठीक
कंपनी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा अगर खराब पार्ट को बदला जाता है, तो उसका खर्च कंपनी उठाएगी।
ग्राहकों से डीलर करेंगे संपर्क
कंपनी ने बताया कि जिन ग्राहकों के पास ये कारें हैं उनसे आने वाले समय में आधिकारिक डीलर खुद संपर्क करेंगे।