देशभर में त्योहारी सीजन शुरू हो गए है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के इस पावन पर्व (Navratri 2020) को पूरा देश मना रहा है। इस सीजन में हर साल गाड़ियों की बंपर खरीदारी होती है। यही कारण है कि इस त्योहारी सीजन ग्राहकों को रिझाने के लिए सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स (Festive offers) दे रही हैं। इसी कड़ी में अब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी शामिल हो गई है। मारुति इस नवरात्रि (Maruti Navratri Offer 2020) अपनी कई गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। तो डालते हैं एक नजर इन ऑफर्स पर (Maruti Suzuki Navratri Offer 2020),