अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यह पता कर लेना चाहिए कि कोरोना काल में लोग कौन सी कारों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आज हम आपको जून 2020 में पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के नाम बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि इस महीने इन कारों के कितने यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा। हम आपको इन कारों के इंजन, परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन के बारे में भी बताएंगे। इसके साथ ही जानेंगे कि इन कारों के लिए आपको अपनी जेब कितनी ढीली करनी पड़ेगी। तो डालते हैं एक नजर,
Maruti Suzuki Alto
जून 2020 में Alto देश की सबसे ज्यादा बिकने वारी कार रही। इसके 7,298 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा।
- इंजन- Maruti Suzuki Alto में ताकत के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 इंजन दिया गया है।
- परफॉर्मेंस- इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम ताकत और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
- ट्रांसमिशन- इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- कीमत- Maruti Suzuki Alto के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये है।
Hyundai Creta
Hyundai Creta भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जून 2020 में इसके 7,207 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।
- इंजन- Hyundai Creta भारतीय बाजार में 1.6-लीटर डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।
- परफॉर्मेंस- Dual VTVT का 1591 सीसी इंजन 123PS की पावर और 151 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CRDi का 1396 सीसी इंजन 90PS की पावर और 239 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, CRDi के साथ VGT का 1582 सीसी इंजन 128PS की पावर और 259 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन- Dual VTVT और CRDi के साथ VGT वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, CRDi में 6 MT मिलता है।
- कीमत- भारत में 2020 Hyundai Creta भी लॉन्च हो गई है, जिसकी शुरुआती दिल्ली-एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।
Kia Seltos
जून 2020 में Seltos देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस महीने इसके 7,114 यूनिट्स की बिक्री हुई।
- इंजन- Kia Seltos में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन और 1.4-लीटर Turbo GDI पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
- परफॉर्मेंस- इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, 1.4-लीटर Turbo GDI पेट्रोल इंजन 140 PS की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन- इसके तीनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल में IVT, 1.5-लीटर VGT डीजल में 6-MT और 1.4-लीटर Turbo GDI पेट्रोल में 7-DCT दिया गया है।
- कीमत- Kia Seltos की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki WagonR
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में WagonR ने जून महीने में चौथे नंबर पर है। WagonR के जून 2020 में 6,972 यूनिट्स की बिक्री हुई।
- इंजन- Wagon R दो इंजन में आती है। इनमें 1.0 लीटर K-सीरीज और 1.2 लीटर K12B शामिल हैं।
- परफॉर्मेंस- इसका 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन है 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की पावर जेनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन- इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प है।
- कीमत- इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपये है।