इस बारे में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा, हमारी योजना दो डीजल इंजनों को बीएस-6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने की है। कंपनी अमेज, सिटी, सिविक डब्ल्यूआर-वी, बीआर-वी, और सीआर-वी जैसी कारों में इन इंजन का इस्तेमाल करती है। गोयल ने यह भी कहा कि 80 फीसदी ग्राहक रोज या महीने में कितने किमी गाड़ी चलानी है और रिकवरी की अवधि को ध्यान में रखकर पेट्रोल या डीजल इंजन वाली गाड़ी खरीदते हैं। जबकि 20 फीसदी ऐसे ग्राहक हैं जो पेट्रोल या डीजल इंजन से लगाव की वजह से गाड़ी खरीदते हैं। होंडा ऐसे 20 फीसदी ग्राहकों का भविष्य में भी ध्यान रखेगी।