Droom पर एक सिल्वर कलर की Royal Enfield Classic 350cc बिक रही है, मॉडल 2011 का है। बाइक का ओनर फर्स्ट है। यह बाइक कुल 60,138 Km चली है। इसका Selling प्राइस 64,000 रुपये है। बाइक की कंडीशन काफी साफ और अच्छी लग रही है। आप चाहें को बेचने वाले से संपर्क कर सकते हैं। यह मॉडल गुरुग्राम बेस्ड है।