Maruti Wagon R का CNG वैरियंट लॉन्च हो गया है। मारुति वैगन आर सीएनजी को केवल एक ही इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च किया है। वहीं वैगन आर सीएनजी की टक्कर Hyundai Santro CNG से है। दोनों कारों की कीमतों में जबदस्त अंतर है। सैंट्रो सीएनजी के मुकाबले वैगन आर सीएनजी 39 हजार रुपए सस्ती है। जानें दोनों कारों में कौन है बेस्ट...