{"_id":"6006b5c437668d5db546dd32","slug":"7-seater-car-launch-in-india-2021-new-7-seater-cars-in-india-2021-upcoming-7-seater-suv-cars-in-india-2021-upcoming-7-seater-suv-in-india-2021","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u092d\u093e\u0930\u0924 \u092e\u0947\u0902 \u091c\u0932\u094d\u0926 \u0932\u0949\u0928\u094d\u091a \u0939\u094b\u0902\u0917\u0940 \u092f\u0947 \u0936\u093e\u0928\u0926\u093e\u0930 7-\u0938\u0940\u091f\u0930 \u0915\u093e\u0930\u0947\u0902, \u092c\u0921\u093c\u0947 \u092a\u0930\u093f\u0935\u093e\u0930 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u0915\u0930\u0947\u0902 \u0938\u092b\u0930","category":{"title":"Auto News","title_hn":"\u0911\u091f\u094b \u0928\u094d\u092f\u0942\u091c\u093c","slug":"auto-news"}}
भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये शानदार 7-सीटर कारें, बड़े परिवार के साथ करें सफर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by:
अमर शर्मा Updated Tue, 19 Jan 2021 07:00 PM IST
7 सीटर कार
- फोटो : Hyundai (For Reference Only)
अगर आपका परिवार बड़ा है और आप कहीं बाहर एक साथ जाना चाहते हैं, ऐसे में अगर आपकी हैचबैक कार इसमें समस्या खड़ी करती है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। भारतीय कार बाजार में परिवार की जरूरतों के लिहाज से बड़ी फैमिली कारों की मांग काफी है। भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में जबरदस्त उछाल देखा गया है। इस सेगमेंट में बाजी मारने के लिए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नई एसयूवी कारें लॉन्च की है। इसके साथ ही ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऑटो निर्माता 6-सीटर और 7-सीटर मॉडल्स पेश कर रहे हैं। अगर आप एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और वह भी बड़ी फैमिली कार तो थोड़ा रुककर इन नई कारों का इंतजार करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। यहां जानें 7-सीटर कारों के बारे में जिन्हें भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।