कॉम्पैक्ट एसयूवी के आने से पहले भारत में सेडान सेगमेंट काफी लोकप्रिय था। वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी ने इस सेगमेंट के समीकरणों को बदलकर रख दिया। लोग तेजी से कॉम्पैक्ट एसयूवी पर शिफ्ट करने लगे। लेकिन ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग आज भी सेडान कारों को पसंद करता है। कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में कई कारें लान्च करने जा रही हैं। देखते हैं सेडान सेगमेंट कौन-कौन सी कारें लान्च होने वाली हैं...