ऑडी की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन लॉन्च हो गई है। वहीं ऑडी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। Audi E-Tron में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो 405 बीएचपी की एक्सट्रीम पॉवर देती हैं। वहीं इसमें पहली बार वर्चुअल रिअर मिरर दिए गए हैं। वहीं यह कार एक बार चार्ज करने पर 400 किमी की दूरी तय कर सकती है। जानते हैं Audi E-Tron के फीचरों के बारे में...