Volkswagen Taigun
फॉक्सवैगन टिगुआन को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। यह कार बाजार में दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। जानकारी के मुताबिक यह कार 2021 की पहली छमाही में लॉन्च की जाएगी। वहीं इस कार की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। कार के 1.0 लीटर टीएसआई (110पीएस / 200एएम) और 1.5-लीटर टीएसआई यूनिट (150पीएस / 250एनएम), जिसमें CNG वैरिएंट बाद में पेश किए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक Tiguan के दोनों इंजन ऑप्शन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के साथ-साथ DSG (डुअल-क्लच) ऑटोमैटिक (1.5-लीटर) ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा से छोटी है लेकिन यह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़े सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च होगी।