कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Renault India की Duster सबसे ज्यादा पॉपुलर कार रही है। अपने बोल्ड लुक्स और स्पेस की वजह से यह आज भी काफी ग्राहकों की पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUV रही है। Renault India अब लेकर आ रही है Duster का फेसलिफ्ट मॉडल, जिसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। फिलहाल इस नए मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। इस बार यह एसयूवी टेस्टिंग के दौरान पश्चिमी हिमालय - जोजी ला पास में पूरी तरह देखी गई है लेकिन खास बात यह है कि इस बार कार पूरी तरह ओपन थी, यानी किसी भी तरह का कोई बॉडी कवर नही था, ऐसे में साफ़ तौर पर इसे देखा जा सकता है।