हिंदू सनातन धर्म में पूजा पाठ, चंदन , तिलक, अक्षत, फूल, फल आदि कई तरह की सामाग्री का प्रयोग किया जाता है। इस सभी सामाग्रियों को लेकर खासतौर से ध्यान रखा जाता है। इसी तरह से जब लोग मंदिर जाते हैं तो पुजारी प्रसाद के साथ भगवान के चरणों में अर्पित किए फूल या फिर भगवान के गले की माला भक्तों को दे देते हैं। भक्त इसे अपने साथ भगवान के आशीर्वाद स्वरूप घर पर ले आते हैं, परंतु परेशानी तब होती है जब ये हार फूल सूख जाते हैं। लोगों को समझ में नहीं आता है कि इन फूलों का क्या किया जाए, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं पूजा की किसी भी चीज का जाने-अनजाने अपमान होने से पाप के भागी बन सकते हैं। यदि आपको भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आज हम बताएंगे कि किस प्रकार से इन पूजा के फूलों को आप प्रयोग में भी ला सकते हैं और पाप के भागी भी बनने से बच सकते हैं।