ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि किसी कार्य को पूरा करने में बार- बार अड़चनें आती हैं। किसी कार्य में शत प्रतिशत सफलता मिलने में समय लगता है। इसके अलावा आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। कार्यों में बार-बार असफलता का मिलना आपके घर पर मौजूद वास्तुदोष एक कारण हो सकता है। कंगालाी और दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाने के लिए वास्तुशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिसको अपनाने से कार्यों में आ रही बाधाएं और धन संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं।