हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके पास पैसे की आवक सुचारु रुप से बनी रहे। लेकिन कुछ बातों को ध्यान में न रखने के कारण कई बार हमें धन संबधित परेशानियां होने लगती है। पर्स हर व्यक्ति की एक छोटी तिजोरी होता है, इसलिए ज्योतिष के अनुसार हमें पर्स के रख-रखाव बारे में भी कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। लोग अपने पर्स में पैसों के साथ कई और चीजें भी रखते हैं। ज्यादातर लोगों के पर्स में बेकार की बहुत सारी चीजें पड़ी रहती है जिन्हें लोग बिना काम के ही संभाल कर रखे रहते हैं या फिर कई बार आलस के कारण पर्स को साफ नहीं करते हैं, लेकिन पर्स में रखी हुई कई बेकार की चीजों के कारण आपके पास धन की कमी हो सकती है। इसलिए तुरंत ही इन चीजों को पर्स से बाहर निकाल देना चाहिए।