Solar Eclipse 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है। ये सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्य ग्रहण एक ऐसी घटना है, जिसका विज्ञान से लेकर धर्म और ज्येातिष तक में बहुत ज्यादा महत्व है। यूं तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहणकाल के दौरान हमारे आसपास की हर चीज प्रभावित होती है। ग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर भी देखने को मिलता है। इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन ज्योतिष के अनुसार इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा...
वृष राशि
वृष राशि के जातकों पर इस सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। सूर्य ग्रहण के सकारात्मक प्रभाव से वृष राशि के जातकों को धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। वहीं यदि आप काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उसमें सफलता प्राप्त होगी।
मिथुन राशि
सूर्य ग्रहण के सकारात्मक प्रभाव से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। आपका पुराना फंसा हुआ पैसा भी मिल सकता है। इसके अलावा यदि आप किसी कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो इसमें भी आपको शत-प्रतिशत सफलता मिल सकती है।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण शुभ होगा। इसके प्रभाव से धनु राशि के जातकों को भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही बिजनेस में मुनाफा होने की संभावना है।इस दौरान आपको वैवाहिक और परिवारिक जीवन का सुख प्राप्त होगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।