Hindi News
›
Photo Gallery
›
Astrology
›
Surya Gochar in Vrishabh Rashi on 15 May Sun Transit change the luck of these zodiac signs in Hindi
{"_id":"645b4053f3844003f70d5f0a","slug":"surya-gochar-in-vrishabh-rashi-on-15-may-sun-transit-change-the-luck-of-these-zodiac-signs-in-hindi-2023-05-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surya Gochar: 15 मई को सूर्य ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की किस्मत में आएगा बदलाव","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Surya Gochar: 15 मई को सूर्य ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की किस्मत में आएगा बदलाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 04 Jun 2023 04:44 PM IST
Surya Gochar in Vrish Rashi: सूर्य का वृष राशि में गोचर 15 मई 2023 को प्रातः 11 बजकर 32 मिनट पर होगा। पिता ग्रह सूर्य लगभग एक माह तक वृष राशि में रहेंगे और फिर 15 जून 2023 को शाम 6:07 बजे बुध की मित्र राशि मिथुन में गोचर करेंगे। तो इस प्रकार सूर्य का गोचर वृष राशि में एक माह से अधिक समय तक रहेगा और अपनी ग्रह चाल को जारी रखते हुए पिता ग्रह सूर्य अपना प्रभाव सभी जीवों पर अलग-अलग प्रकार से डालेगा। सूर्य एक आवश्यक ग्रह के रूप में कार्य करता है जिसके माध्यम से प्रत्येक जीवित जीव ऊर्जा लेता है और प्राकृतिक रूप से खुद को बनाए रखने में सक्षम होता है। सूर्य ग्रह हम सभी के लिए ऊर्जा और प्रकाश का एकमात्र स्रोत है और हमारा पोषण और पोषण करने वाला स्रोत है। सूर्य हर महीने अलग-अलग राशियों में भ्रमण करता है और एक वर्ष में अपना राशि चक्र पूरा करता है क्योंकि वह प्रत्येक राशि में लगभग एक महीने तक रहता है। अत: सूर्य मंगल की मित्र राशि से निकलकर वृष राशि में गोचर करेगा जिसका स्वामी ग्रह शुक्र है। हालांकि इस गोचर का असर राशि चक्र की प्रत्येक राशि पर जरूर देखने को मिलेगा।
2 of 6
Surya Gochar in Vrishabh Rashi
विज्ञापन
वृष राशि
सूर्य आपके चतुर्थ भाव का स्वामी है। सूर्य का यह गोचर आपके प्रथम भाव में यानी आपकी ही राशि में होगा। सूर्य के वृष राशि में गोचर से आपका परिवार उन्मुख होगा। आपका ध्यान अपने परिजनों पर अधिक रहेगा और हर बात को महत्वपूर्ण समझकर आप उनका सहयोग करेंगे। माता की ओर से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त होगा। आप कोई वैभवपूर्ण वस्तु भी ख़रीदेंगे। वृषभ राशि के छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस गोचर से अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आप अपने करियर में काफी जोश के साथ मेहनत करेंगे और सरकारी क्षेत्र से आपको धन लाभ होगा।
विज्ञापन
3 of 6
Surya Gochar in Vrishabh Rashi
कर्क राशि
सूर्य आपके दूसरे भाव का स्वामी है और सूर्य का वृष राशि में गोचर आपके एकादश भाव में होगा। यह गोचर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेगा। आप जो भी सोचेंगे, इस गोचर काल में आप उसे प्राप्त कर लेंगे। अच्छे मित्रों से मुलाकात होगी और समाज के प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएंगे, जो आपके अडिग मित्र बनेंगे। इन लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध होने से आपको अपने काम में काफी मदद मिलेगी। कर्क राशि के विवाहित जातकों के लिए यह सूर्य गोचर अनुकूल रहेगा और संतान को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। वे जिस भी क्षेत्र में हैं उन्हें शानदार परिणाम मिलेंगे। यदि आप लंबे समय से किसी चीज के बारे में सोच रहे हैं तो इस अवधि में आपकी इच्छा पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा। इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिलेगा। नौकरी करने वाले कर्क राशि के जातकों के लिए वेतन वृद्धि और पदोन्नति होगी।
4 of 6
Surya Gochar in Vrishabh Rashi
विज्ञापन
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके प्रथम भाव का स्वामी है और सूर्य का गोचर वृष राशि में आपके दशम भाव में होगा। सूर्य का यह गोचर आपके लिए विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगा क्योंकि सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं। सूर्य के आपके दशम भाव में गोचर करने से आपके कार्यक्षेत्र में मजबूती आएगी। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस दौरान आपकी यह बात पूरी होगी और सरकारी नौकरी के लिए आपका चयन हो जाएगा। निजी क्षेत्र में कार्यरत सिंह राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे पद की प्राप्ति होगी। सरकार की तरफ से आपको सम्मान और किसी प्रकार की सुविधा मिलेगी। आपके विरोधियों के लिए यह समय नीचा रहेगा। आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी और समाज में आपका स्थान ऊंचा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
Surya Gochar in Vrishabh Rashi
विज्ञापन
मकर राशि
सूर्य ग्रह आपके अष्टम भाव का स्वामी है और सूर्य का वृष राशि में गोचर आपके पंचम भाव में होगा। सूर्य का गोचर पंचम भाव में होने से आपका मन अज्ञात चीजों को जानने में लगेगा। अध्यात्म की ओर आपकी रुचि अधिक रहेगी। आपकी जिज्ञासा शोध के प्रति अधिक रहेगी। वहीं दूसरी ओर इस गोचर के दौरान प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। आप अपने जीवन साथी के प्रति अत्यधिक प्रेमपूर्ण रहेंगे। मकर राशि के छात्रों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे लेकिन फोकस बनाए रखने के लिए उन्हें अलग-अलग तरीकों पर लगातार काम करना चाहिए। नौकरी में परिवर्तन भी हो सकता है। आर्थिक रूप से यह अवधि फ़ायदेमंद रहेगी और नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को रोज़गार प्राप्त होगा। इस अवधि में किया गया निवेश आपको बढ़िया फायदा देगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।