मेष
मेष राशि के के जातकों को इस सप्ताह लिए परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर चलने की आवश्यकता है। यदि आप चाहते हैं कि आपको अपने कार्य में शीघ्र ही सफलता मिले तो अपना ईगो छोड़कर अपने से बड़ों के साथ छोटों से भी सहयोग लेने में संकोच न करें। कार्यक्षेत्र में किसी के सामने अपनी कमजोरियां उजागर करने से बचें, अन्यथा लोग उसका अनुचित फायदा उठा सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से घर की मरम्मत या अन्य जरूरतों पर जेब से जयादा खर्च हो सकता है। किसी भूमि या भवन का क्रय-विक्रय करने से पहले अपने शुभचिंतकों या घर के किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें। कॅरिअर-कारोबार से जुड़े बड़े फैसले को लेकर यदि आप खुद को असमंजस की स्थिति में पाएं तो उसे आगे के लिए टाल दें। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करने से बचें, अन्यथा यह आपके रिश्तें खटास का बड़ा कारण बन सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी के कुछ समय अवश्य निकालें और उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। इस सप्ताह सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। पेट संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। अपनी दिनचर्या को सही रखें।
उपाय : प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें और मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाएं।
वृष
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में जिंदगी कुछ धीमी या फिर अटक-अटक कर चलती हुई नजर आयेगी, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्ट-मित्रों या फिर शुभचिंतकों की मदद से आपके अटके काम पूरे होने लगेंगे। रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का थोड़ा ज्यादा दबाव रहेगा। इस दौरान आप अपने गुप्त शत्रुओं से विशेष रूप से सावधान रहें। सप्ताह के मध्य में सहोदर भाई-बहनों के सहयोग में कमी हो सकती है। कारोबार अथवा किसी योजना में सोच-समझकर धन निवेश करें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अत्यधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है। कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर उभर सकती है। प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है, जिसे सुलझाने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। कठिन समय में जीवनसाथी आपके साथ साये की तरह बना रहेगा और आपको मानसिक संबल प्रदान करेगा।
उपाय: प्रतिदिन शुद्ध घी का दीया जलाकर भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा करें और शुक्रवार के दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख और सौभाग्य को साथ लिए रहेगा। सप्ताह की शरुआत में ही आपको करिअर-कारोबार की दिशा में किये गये प्रयास में मनचाही सफलता मिल सकती है। इष्ट-मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। समाज में आपकी यश-कीर्ति बढ़ेगी। इस सप्ताह संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता पक्ष से भी लाभ मिलने के योग बनेंगे। थोक कारोबारियों के मुकाबले फुटकर व्यवसायियों का समय ज्यादा शुभ है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। हास-परिहास करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपके द्वारा कही गई बात किसी के उपहास का कारण न बनने पाए। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले को बाहर ही निबटा लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आप लंबे समय से किसी को प्रपोज करने की सोच रहे थे तो इस दौरान प्रयास करने पर आपकी बात बन सकती है। वहीं पहले से प्रेम संबंधों से जुड़े जातकों के विवाह पर घर वाले अपनी मुहर लगा सकते हैं। शादीशुदा जातकों के जीवन में मधुरता बनी रहेगी। पति-पत्नी के बीच सामंजस्य और प्रेम बढ़ेगा। सेहत का ख्याल रखें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।
उपाय : प्रतिदिन गणपति की साधना करें और बुधवार के दिन विशेष रूप से मोदक या लड्डुओं का भोग लगाएं।
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
कर्क
कर्क राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में किसी भी बड़े फैसले को क्रोध या फिर भावना में बहकर लेने से बचना होगा, अन्यथा बाद में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कठिन परिस्थितियों से भागने की बजाय तालमेल बिठाने का प्रयास करें। समस्या चाहे कार्यक्षेत्र से जुड़ी हो फिर घर-परिवार की, उसे सुलझाने के लिए इष्ट-मित्रों और परिजनों की मदद मांगने में संकोच न करें। सप्ताह के पूवार्ध में मिलने वाली कठिनाईयों के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए शुभता और सौभाग्य लिए रहेगा। इस दौरान आपको कॅरिअर-कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। कमीशन पर काम करने वाले और पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को इस दौरान विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी और लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर मिलेंगे। हालांकि प्रेम संबंधों में किसी प्रकार के उतावलेपन या फिर उसका दिखावा करने से बचें, अन्यथा सामाजिक बदनामी आपकी खुशियों के रंग में भंग डालने का काम कर सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपकी सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।
उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की साधना करें और संभव हो तो प्रसाद में चावल की खीर चढ़ाएं।
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए जिंदगी इस सप्ताह नए अवसरों को लिए दरवाजे खटखटाती हुई नजर आएगी। किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको इस सप्ताह छोटी-मोटी परेशानियों से बगैर विचलित हुए अपने कर्मपथ पर डटे रहना होगा। धैर्य और विवेक के साथ जब आप आगे बढ़ेंगे तो आप पाएंगे कि कि आपने कितनी आसानी से अपनी सभी चुनौतियों को पार कर लिया। इस सप्ताह आपकी किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाएं बनेंगी। कमीशन या कांट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों को कोई बड़ा काम हाथ लग सकता है। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हुए थे, उनकी मनचाही मुराद इस सप्ताह पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को मनचाही जगह पर तबादला या कार्य की जिम्मेदारी मिलने पर मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। प्रेम संबंधों मं उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और खोया हुआ प्यार वापस मिल जाने पर मन खुश रहेगा। लव पार्टनर के साथ प्रेम और आपसी विश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी। सेहत की दृष्टि से सप्ताह सामान्य रहेगा। यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे यह माह सामान्य रहने वाला है।
उपाय : प्रतिदिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे में रोली और अक्षत डालकर जल दें। साथ ही साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?