{"_id":"647ae9322c7b9e887f009c43","slug":"weekly-horoscope-saptahik-rashifal-05-to-11-june-2023-know-predictions-of-all-zodiac-signs-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekly Horoscope (05-11 June): यह सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा ? पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Weekly Horoscope (05-11 June): यह सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा ? पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Sat, 03 Jun 2023 03:46 PM IST
1 of 12
weekly horoscope 05 से 11 जून 2023
- फोटो : अमर उजाला
मेष
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने काम को बहुत सावधानी और समझदारी के साथ करने की जरूरत रहेगी। सेहत आपके लिए इस सप्ताह बड़ी चिंताओं में से एक रह सकती है, इसलिए अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ख्याल रखें। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और अपनी योजनाओं को पूरा करने से पहले किसी के सामने खुलासा करने से बचें। सप्ताह के मध्य में काम का अधिक बोझ आ जाने के कारण थोड़ा तनाव हो सकता है। इस दौरान आपका आपका अपने कामकाज से लेकर लोगों के साथ बात व्यवहार को लेकर थोड़ा कठोर हो जायेगा। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ वाद-विवाद करने से बचना चाहिए। हालांकि इस दौरान आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। धन और वित्त की स्थिति काफी अच्छी रहेगी। राहत की बात यह भी रहेगी कि जीवन की कठिनाईयों से जूझने में आपको घर-परिवार के लोगों और लव पार्टनर का पूरा सहयोग मिलता रहेगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। हालांकि आपको प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए आपको उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचना चाहिए। खुद के साथ जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है।
उपाय: हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाएं और प्रतिदिन उनकी चालीसा का सात बार पाठ करें।
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने करियर-कारोबार या निजी जीवन से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। किसी मित्र या प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से कोई बड़ी परेशानी दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। सप्ताह के मध्य में आपका अधिकांश समय धर्म-अध्यात्म से जुड़े कार्यों में लगेगा। इस दौरान तीर्थ सेवन या फिर घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने की संभावना बनेगी। करियर-कारोबार के लिए भी यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप आर्थिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। इस दौरान आप किसी योजना में बड़ा निवेश कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना बहुत जरूरी रहेगा। यदि आप साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं तो धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। यह सप्ताह निश्चित रूप से आपके लिए कारोबार या किसी योजना में निवेश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला लेकिन आपको इसके साथ घर-परिवार से जुड़े मामलों को ठंडे बस्ते में डालने से बचना होगा। संतान से जुड़ी समस्या की अनदेखी करने से बचें और बड़ों की सलाह पर गौर करें। प्रेम संबंध के लिए यह सप्ताह अनुकूल हैं, लेकिन फिर भी आपको जोश में आकर होश खोने से बचना चाहिए। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र का जप करें। किसी धर्म स्थल पर जरूरत की चीजें दान करना और वहां पर सेवा करना शुभ फल प्रदान करेगा।
विज्ञापन
3 of 12
Gemini Weekly Horoscope
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में अचानक आपको लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा खर्चीली, थकान भरी अपेक्षा से थोड़ा कम फल देने वाली रह सकती है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन के विवाद आपकी चिंता के कारण बन सकते हैं। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में बाधाएं आ सकती है। इस दौरान घर की मरम्मत या अन्य जरूरत पर जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि इस सप्ताह आपको अधिक से अधिक अपने धन को सुरक्षित रखने, मौजूदा संसाधनों को पुर्नव्यवस्थित करने के साथ विनम्र बने रहने की बहुत जरूरत रहेगी। कर्ज लेकर सुखों को भोगने से बचें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने साझेदार पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना या निर्भर रहना बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। इस दौरान आपको अपनी योजनाओं और परिसम्पत्तियों को दूसरे के सामने उजागर करने से बचना चाहिए। लव लाइफ हो या फिर आपका वैवाहिक जीवन आपको अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहिए, अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा और पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
4 of 12
Cancer Weekly Horoscope
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह उनके कर्म के अनुसार फल मिलेगा। यदि आप सावधानी के साथ चीजों को समय पर निबटाते हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे लेकिन यदि आप किसी काम में लापरवाही या आलस्य करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको आशा से अनुकूल परिणाम मिलने में मुश्किलें आएंगी। इस सप्ताह आपके आफिस में कामकाज का ज्यादा बोझ बना रह सकता है। आप काम की उलझनों में फंसे रहेंगे, जिसके चलते आप अपने शरीर और खान-पान पर कम ध्यान दे पाएंगे। नतीजतन, आपको शारीरिक थकान और पेट संबंधी परेशानियां बनी रह सकती हैं। सप्ताह के मध्य में आलस्य के चलते कोई सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह किसी जोखिम भरी योजना या कारोबार में धन निवेश करने से बचना चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन से जुड़े विवाद के संबंध में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान आपके खर्चे अनियंत्रित ढंग से बढ़ जायेंगे। पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आपको अन्य स्रोत से अर्निंग या फिर किसी से उधार लेना पड़ सकता है। प्रेम संंबंध की दृष्टि से यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है। लव पार्टनर से मेल-मिलाप में दिक्कतें आ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर सफेद चंदन लगाएं और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 12
Leo Weekly Horoscope
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सिंह
सिंह राशि के जातक इस सप्ताह करियर और कारोबार में अपनी प्रगति के लिए कड़ी मशक्कत से प्रयास करेंगे, लेकिन आशा के अनरूप फल न मिलता देखकर थोड़ा हताश और निराश रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से समय पर मदद न मिल पाने से भी मन दुखी रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद आशंका बनी रहेगी। इससे बचने के लिए आपको अपनी तीखी जुबान व गर्म मिजाजी पर काबू पाना होगा, अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ सकती है। यदि आप कांट्रैक्ट पर काम करते हैं तो आपको उसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। समय पर टारगेट न पूरे करने पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी समस्याओं के बीच सेहत का नरम रहना भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम सफलता लिए रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको किसी योजना में बहुत सोच-समझकर धन निवेश करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा वह फंस सकता है। प्रेम संबंध में अपने ईगो को आगे न लाएं, अन्यथा बने-बनाए संबंध बिगड़ सकते हैं। तमाम तरह की व्यस्तता के बीच अपने जीवनसाथी के लिए भी समय जरूर निकालें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।