मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख और सौभाग्य को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से आपको अपने कार्य में मनचाही सफलता मिलती हुई दिखाई देगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे। कारोबार को लेकर इस दौरान आपके द्वारा लिए गए निर्णय महवपूर्ण साबित होंगे। जिसका आपको न सिर्फ वर्तमान में बल्कि भविष्य में भी लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आपका मन सामाजिक-धार्मिक कार्यों में जरा ज्यादा ही लगेगा। इस दौरान आपको किसी बड़े मंच पर सम्मानित भी किया जा सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे को मनचाही सफलता मिलने के पूरे योग हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी बेहतर ट्यूनिंग बनी रहेगी। दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें और किसी कार्य विशेष के लिए निकलते समय लाल चंदन या फिर रोली का तिलक लगाकर निकलें।
वृषभ
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के लोगों को किसी भी कार्य से संबंधित बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी लेकिन मनचाही सफलता दिलाने वाली रहेगी। इस दौरान घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ा कोई समान खरीदने में बड़ी धन राशि खर्च हो सकती है, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान किसी के बहकावे में आकर कोई भी बड़ी डील करने से बचना चाहिए। कारोबार से जुड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों से सलाह जरूर लें। धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करते समय जल्दबाजी में या फिर भावनाओं में बहकर कोई भी कदम उठाने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। सेहत का खूब ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को तांबे के लोटे में रोली और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह के लिए यह सप्ताह थोड़ा ज्यादा ही भाग-दौड़ भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको घर और कार्यक्षेत्र से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। ऐसे किसी भी मामले को बजाय कोर्ट-कचहरी के बाहर आपसी बातचीत से सुलझाना ज्यादा बेहतर रहेगा। कारोबार से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहने की बहुत जरूरत रहेगी क्योंकि वे आपके बने -बनाए कार्य में अड़ंगे डालने या फिर आपकी छवि को खराब करने का षडयंत्र रच सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी सेहत और खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से समय अनुकूल रहने वाला है। कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें। गुरुवार के दिन केले की विशेष रूप से पूजा करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति देखने को मिलेगी। यदि आप लंबे से अपने कारोबार के विस्तार की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी योजना साकार होती नजर आएगी। व्यवसाय में मनचाही सफलता एवं लाभ मिलेगा। सरकार-प्रशासन से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपका लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन संभव है। उनकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जिससे घर में खुशियों का माहौल रहेगा। प्रेम-प्रसंग के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। एक-दूसरे के प्रति प्रेम आकर्षण में वृद्धि होगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। घर-परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा के योग बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें और किचन में बनी पहली रोटी गाय को खाने के लिए निकालें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। बीते कुछ समय से आपको जिस गुडलक को पाने का इंतजार था, इस सप्ताह वो आपकी जिंदगी में आ जाएगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले की कामना पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कद और पद दोनों बढ़ने की संभावना है। नौकरीपेशा महिलाओं के लिए यह सप्ताह अत्यधिक शुभ रहने वाला है। उनके जीवन से जुड़ी प्रगति न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ाने का कारण बनेगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से सुलझेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप विदेश में अपना करियर या कारोबार बनाने के लिए प्रयासरत थे इस सप्ताह के अंत तक आपको इस दिशा में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। यदि आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर तकरार चल रही थी तो इस सप्ताह किसी मित्र की मदद से सारी गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार फिर आपकी लव लाइफ पटरी पर आ जाएगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मी नारायण की साधना करें। गुरुवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी को पूजा-पाठ से संबंधित चीजें दान करें।