{"_id":"647ae3c5d70cf764a305025f","slug":"surya-gochar-2023-by-june-14-these-zodiac-signs-will-get-progress-there-will-be-a-lot-of-wealth-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surya Gochar 2023: 15 जून से मिथुन राशि में होंगे सूर्यदेव, जानिए 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव ?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Surya Gochar 2023: 15 जून से मिथुन राशि में होंगे सूर्यदेव, जानिए 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव ?
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Sun, 04 Jun 2023 08:26 PM IST
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2023 को होगा। सूर्य देव शुक्र की राशि से निकलकर बुध की मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। उनके इस गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव होगा। आइए जानते हैं कि आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव होगा?
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके नवम भाव पर होगी। इस भाव में सूर्य के गोचर से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपके विरोधी परास्त होंगे। इस समय आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है। इस समय की गई यात्राओं से आपको लाभ होगा। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को इस समय तरक्की मिल सकती है। निवेश किया हुआ धन लाभ देने वाला होगा।
विज्ञापन
3 of 13
rashi
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य देव दूसरे भाव में गोचर करने वाले है जो की परिवार और वाणी का भाव है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके अष्टम भाव पर होगी। सूर्य के इस गोचर के कारण आपकी वाणी में थोड़ी तीव्रता आ सकती है। इस समय आपको कोशिश करनी होगी कि आपके रूखे स्वभाव के कारण परिवार में कोई कलह नहीं हो। कोर्ट केस में थोड़ा संभलकर चलना होगा। वाहन सावधानी से चलाना होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
4 of 13
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्यदेव तीसरे भाव यानी पराक्रम के भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्यदेव का गोचर आपके लग्न भाव से ही होगा। लग्न में विराजमान सूर्य देव की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर होगी। सूर्य देव की गोचर से आपके व्यक्तित्व में प्रभावी निखार आएगा। आपके व्यक्तित्व को मजबूती मिलेगी और सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को इस समय अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सूर्यदेव के प्रभाव से आप के भाइयों के साथ इस समय संबंध मधुर रहेंगे। आपको यात्राओं से लाभ होगा हालांकि आपके वैवाहिक जीवन में थोड़ी तनाव की स्थिति देखी जा सकती है। किसी के साथ अगर साझेदारी का काम शुरू कर रहे हैं तो सोचसमझ कर ही आगे बढ़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 13
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य देव दूसरे भाव यानी कि परिवार वाणी और कुटुंब के भाव के स्वामी होकर के बारहवें भाव से गोचर करेंगे जो कि विदेश यात्राओं का भाव है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके छठे भाव पर होगी जो कि शत्रुओं का भाव है। इस भाव में सूर्य के गोचर से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। अगर आपको हड्डियों से जुड़ी कोई बीमारी है तो अपने डॉक्टर से उचित परामर्श लेकर ही आगे कार्य करें। इस समय विदेश जाने वाले जातकों को सफलता प्राप्त हो सकती है हालांकि आयात और निर्यात से जुड़े व्यापारी वर्ग को धन की कमी से भी दो-चार होना पड़ सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।