29 सितंबर, मंगलवार से अब शनिदेव मकर राशि में रहते हुए मार्गी हो गए हैं। इससे पहले शनि 11 मई को शनि मकर राशि में ही उल्टी चाल से यानी वक्री अवस्था में भ्रमण कर रहे हैं। ज्योतिषशास्त्र में शनि की चाल का विशेष महत्व होता है। जब-जब शनि अपनी चाल या राशि बदलते हैं तब-तब देश और दुनिया के साथ जातकों के जीवन पर भी इसका व्यापक असर दिखाई देता है। कुंडली में शनि के शुभ या अशुभ स्थिति में होने पर जातकों के अच्छे और बुरे दिन आरंभ हो जाते हैं। शनि के मार्गी होने पर इसका सभी जातकों पर कैस पड़ेगा प्रभाव आइए जानते हैं।