{"_id":"647971c1a50fb1e97b05d041","slug":"shani-gochar-saturn-will-make-shash-rajyog-these-zodiac-sign-get-more-profit-in-hindi-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shani Vakri 2023: शनिदेव का कुंभ राशि में वक्री होना इन तीन राशि वालों के लिए दिलाएगा फायदा ही फायदा","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Shani Vakri 2023: शनिदेव का कुंभ राशि में वक्री होना इन तीन राशि वालों के लिए दिलाएगा फायदा ही फायदा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Fri, 16 Jun 2023 04:55 PM IST
शनिदेव को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में न्याय और कर्मफलदाता माना गया है। शनिदेव का प्रभाव जब भी जातक की कुंडली में होता है तो इसका शुभ-अशुभ दोनों ही तरह परिणाम देखने को मिलता है। शनिदेव सभी ग्रहों में सबसे मंदगति से चलने वाले ग्रह हैं। यह एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए करीब ढाई वर्षों का समय लेते हैं। आपको बता दें शनि अभी अपनी दूसरी स्वयं की राशि कुंभ में मौजूद हैं और 17 जून को इसी में रहते हुए वक्री होने जा रहे हैं। शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से शश राजयोग का निर्माण हुआ है। इस शश राजयोग से बनने से कुछ राशि वालों के जीवन पर बहुत ही शुभ प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां...
कुंभ राशि
आपकी ही राशि में शनि वक्री होने जा रहे हैं। शनि का कुंभ राशि में वक्री होना बहुत ही लाभ पहुंचाने वाला सिद्ध हो सकता है। शनि आपकी ही राशि के स्वामी है और आपकी राशि से लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं। यह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की उम्मीद है। धन लाभ के बेहतरीन अवसर आपको प्राप्त होंगे। नई-नई योजनाओं में आपको काम करने का मौका मिलेगा। शनि के वक्री होने से जो आपके काम पिछले कई दिनों से रुके हुए थे वे अब गति पकड़ेंगे। घर और परिवार मे सुख-शांति रहेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अच्छा आने वाला है।
विज्ञापन
3 of 4
rashi
- फोटो : अमर उजाला
सिंह राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक 17 जून से शश राजयोग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपके लिए यह आने वाले कुछ दिन बहुत ही बेहतरीन बीतेंगे। आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति संभव है। शनिदेव आपकी राशि से सप्तम भाव में होंगे। ऐसे में आपका मधुर संबंध घर के सभी सदस्यों और रिश्तेदारों से अच्छा रहने वाला है। जो लोग अभी अविवाहित हैं उन्हें विवाह के लिए कई रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए कार्यस्थल पर अच्छा बीतेगा। सहयोगियों और अधिकारियों के संग आपके मधुर संबंध होंगे। जिन जातकों का कोई मसला कोर्ट-कचहरी में लंबित है उन्हें इसमें राहत मिलने की योग हैं।
4 of 4
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वृश्चिक राशि
कुंभ राशि में शनि का वक्री होना और इससे शश राजयोग का निर्माण होना किसी वरदान से कम नहीं है। इस योग से आपकी आर्थिक स्थितियों में पहले के मुकाबले बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा। शनिदेव आपकी कुंडली में चौथे भाव में रहेंगे। ऐसे में आपके लिए जीवन में कई तरह की लग्जरी चीजें आएंगी जिसका आप लुफ्त उठाएंगे। आपको पैतृक संपत्ति में अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। इस दौरान जो लोग जमीन-जायदाद और मकान से संबंधित काम करते हैं उनके लिए शनिदेव बहुत ही शुभ साबित होंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लाभ के बेहतरीन मौके प्राप्त होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।