लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

April Horoscope 2023: अप्रैल महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसे मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Wed, 29 Mar 2023 10:44 AM IST
monthly horoscope april 2023 april masik rashifal prediction for all zodiac signs
1 of 13
Monthly Horoscope April 2023: अप्रैल का महीना साल का चौथा और आर्थिक साल का नया महीना होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार अप्रैल महीने की शुरुआत एकादशी तिथि से हो रही है। अप्रैल के महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार और ग्रह नक्षत्रों का परिवर्तन देखने को मिलेगा। अप्रैल महीने की शुरुआत कामदा एकादशी व्रत के साथ होगी। फिर इसके बाद इस महीने में हनुमान जयंती,संकष्टी चतुर्थी, मेष संक्रांति और अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। अप्रैल में साल का पहला सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा और तीन प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होगा। 06 अप्रैल को शुक्र का वृषभ राशि में गोचर होगा, फिर सूर्य का मेष राशि में गोचर 14 अप्रैल को होगा। 21 अप्रैल को बुध का मेष राशि में गोचर होगा। फिर इसके बाद महीने का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन गुरु का होगा। गुरु 22 अप्रैल को स्वयं की राशि से निकलकर मेष राशि में आ जाएगा। यहां पर गुरु और राहु के साथ गुरु चांडाल नाम का अशुभ योग बनेगा। आइए जानते हैं अप्रैल का महीना सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा। 
monthly horoscope april 2023 april masik rashifal prediction for all zodiac signs
2 of 13
विज्ञापन
मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए है। इस माह आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर एक अलग ही आत्मविश्वास और ऊर्जा देखने को मिलेगी। माह की शुरुआत में आपकी रुचि सामाजिक धार्मिक कार्यों में ज्यादा रहेगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोग नई जगह पर काम करने का मन बना सकते हैं। इस दिशा में किया गया प्रयास किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सफल भी होगा। मनचाही जगह पर ट्रांस्फर और पदोन्नति के योग बनेंगे। माह के दूसरे सप्ताह में अचानक कहीं से धनागम होगा। हालांकि इस दौरान सुख-सुविधा की चीजों में खर्च भी होगा। यह समय कारोबार में वृद्धि और लाभ कराने वाला रहेगा। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी एवं घर-परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। माह के मध्य में कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। विरोधी आपसे स्वयं सुलह-समझौते का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। माह के उत्तरार्ध में पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सुखद समाचार मिल सकता है। प्रेम और वैवाहिक जीवन की दृष्टि से यह माह बेहद शुभ है।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर सिंदूर का चोला चढ़ाएं। 
विज्ञापन
monthly horoscope april 2023 april masik rashifal prediction for all zodiac signs
3 of 13
वृषभ 
वृषभ राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना मिलाजुला साबित होगा। माह की शुरुआत में आपके लिए शुभता और सौभाग्य लिए रहेगी लेकिन माह के मध्य से आपको अचानक से आने वाली कुछ एक कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। इस माह आपको अपने धन और समय का प्रबंधन करके चलने की बहुत ज्यादा जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में आपको करियर कारोबार में धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे, लेकिन आप चाहते हुए भी उनका समुचित लाभ उठाने में नाकामयाब रहेंगे। जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। यह माह नौकरीपेशा महिलाओं के लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है, उन्हें अपने घर और कार्यक्षेत्र के बीच सामंजस्य बिठाने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। माह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्च आने के कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में इस दौरान सोच-समझकर इस दिशा में कदम आगे बढ़ाएं। माह के उत्तरार्ध में किसी दूसरे के मामले में टांग अड़ाने और किसी के लिए झूठी गवाही देने से बचें, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस पूरे माह अपनी सेहत और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें। 

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन एवं भस्म से पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें
monthly horoscope april 2023 april masik rashifal prediction for all zodiac signs
4 of 13
विज्ञापन
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए अप्रैल की शुरुआत कुछ व्यस्तता लिए रहने वाली है। माह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यात्रा सुखद एवं नए संपर्कों को बढ़ाने वाली रहेगी। इस दौरान घर में किसी प्रिय सदस्य की उपलब्धि से खुशियों का माहौल रहेगा। सुख-सुविधा से जुड़ी चीज के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरीपेशा को माह के मध्य में अपने सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलना उचित रहेगा। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आपको मनचाहा प्रमोशन या मनचाही जगह पर तबादला मिल सकता है। यह समय आपके कारोबार और नौकरी की दृष्टि से शुभ ही कहा जाएगा। जिसमें आपके सोचे हुए सारे प्लान समय से पूरे होंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के मान और पद में वृद्धि होगी। माह के उत्तरार्ध में आपको लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या का समाधान मिल सकता है। इस दौरान आपको घर-परिवार एवं मित्रों का पूरा साथ एवं सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी एवं महिलाओं के लिये भी यह समय शुभ साबित होगा। घर-परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के योग बनेंगे। प्रेम संबाध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। 
विज्ञापन
विज्ञापन
monthly horoscope april 2023 april masik rashifal prediction for all zodiac signs
5 of 13
विज्ञापन
कर्क 
कर्क राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना मनचाही सफलता दिलाने वाला साबित होगा। यदि आप लंबे समय से किसी काम के पूरे होने का सपना संजोए हुए थे तो इस महीने आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी हो जाएगी। अप्रैल महीने की शुरुआत से ही आपको घर और बाहर सभी का साथ और सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए बीते कुछ समय से भटक रहे थे तो आपकी यह मनोकामना भी इसी महीने पूरी हो जाएगी। माह के दूसरे सप्ताह में करियर-कारोबार में उन्नति व लाभ के मार्ग खुलेंगे। इस दौरान आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। हालांकि आपको मौसमी बीमारियों से बचना होगा। इस दौरान अचानक से आपको सेहत संबंधी कष्ट मिल सकता है। माह के पूर्वार्ध में युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती करते हुए बीतेगा। कारोबारियों के लिए माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शानदार रहने वाला रहेगा। इस दौरान आपको अपेक्षा से अधिक लाभ होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed