वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हर एक माह कोई न कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी राशि के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ता है। जुलाई के महीने में पांच प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है, जिसमें सबसे पहले वाणी, बुद्धि, गणित और व्यापार के कारक ग्रह बुध राशि बदलेंगे। बुध देव 2 जुलाई को अपनी स्वयं की राशि मिथुन में गोचर करेंगे। बुध के राशि परिवर्तन का विशेष प्रभाव व्यापार,अर्थव्यवस्था और व्यक्ति के व्यवहार पर पड़ेगा। फिर इसके बाद बुध ग्रह 16 जुलाई को कर्क राशि में आ जाएंगे और माह के आखिर में यानी 31 जुलाई को सिंह राशि की यात्रा प्रारंभ कर देंगे। बुध के राशि परिवर्तन के कुछ राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है। इन्हें अचानक से धन लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है।
वृषभ राशि- बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आपकी राशि से दूसरे भाव में होने जा रहा है। ज्योतिष में कुंडली का दूसरी भाव धन और वाणी का होता है। ऐसे में आपके लिए 02 जुलाई से समय शुभ और भाग्यशाली रहने वाला होगा। अचानक धन लाभ होने के संकेत हैं। किसी जमीन- जायदाद की बिक्री से आपको अच्छा खासा धन प्राप्त हो सकता है जो आपके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा। जो जातक व्यापार आदि में लगे हुए उनके लिए यह समय शानदार रहने वाला होगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा। योजनाएं कामयाब होंगी। प्रेमजीवन जीने वाले जातकों के लिए समय अच्छा रहने वाला होगा।
सिंह राशि- सिंह राशि के लिए बुध का गोचर आपके लिए भाग्योदय लेकर आएगा। आपकी राशि में बुध ग्रह का गोचर कुंडली के 11वें भाव में होगा। कुंडली का 11वां भाव आय और लाभ का स्थान होता है। 02 जुलाई से आपकी आय में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा। व्यापार में आपको अच्छी डील मिलने की संभावना है। नौकरी करने वालों के लिए बुध का अपनी राशि में आना किसी तरह से वरदान से कम नहीं है। भाग्य का साथ आपको मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा जिस कारण से आपका मतभेद अन्य व्यक्तियों से दूर होगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के अच्छे योग दिखाई दे रहा है।
कन्या राशि- किस्मत का साथ मिलेगा जिस कारण से आपके बिगड़ते हुए काम समय पर पूरे होंगे। कन्या राशि में बुध ग्रह का गोचर कुंडली से 10वें भाव में होगा। कुंडली का 10वां भाव व्यापार और नौकरी का होता है। ऐसे में आपके लिए नौकरी के अच्छे संकेत हैं। मन मुताबिक जगह पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। कारोबार में अच्छे मौके मिलेंगे। व्यापार में विस्तार करने का मौके मिलेगा। धनलाभ के अच्छे संकेत हैं।
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर किसी भी तरह से वरदान से कम नहीं है। किस्मत का अच्छा साथ मिलने के कारण सभी तरह के कार्यों में आपको अच्छी सफलताएं प्राप्त होंगी। भाग्य आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी।