{"_id":"647422d5599ff75ced0aef5f","slug":"june-horoscope-2023-june-masik-rashifal-prediction-for-all-zodiac-signs-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"June Monthly Horoscope 2023: आपके लिए जून का महीना कैसा रहेगा ? पढ़ें सभी 12 राशियों का जून मासिक राशिफल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
June Monthly Horoscope 2023: आपके लिए जून का महीना कैसा रहेगा ? पढ़ें सभी 12 राशियों का जून मासिक राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Wed, 31 May 2023 07:29 AM IST
June Horoscope 2023: जून का महीना साल का छठा महीना होता है। जूनका महीना ग्रहों के गोचर और नक्षत्रों की चाल के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार जून महीने में चार ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। जून महीने का आरंभ चित्रा नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि में होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार 4 जून तक ज्येष्ठ का महीना रहेगा फिर इसके बाद आषाढृ माह की शुरुआत हो जाएगी। आषाढ का महीना हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना होता है। वहीं अगर जून के महीने में पड़ने वाले गोचर की बात करें तो इस माह सूर्य के गोचर के साथ बुध ग्रह गोचर होगा। इसके अलावा शनि और बुध ग्रहा की स्थितियों में बदलाव देखने को मिलेगा। 7 जून को बुध का वृषभ राशि में गोचर होगा, 15 जून को सूर्य का गोचर मिथुन राशि में होगा, फिर शनिदेव कुंभ राशि में रहते हुए 17 जून को वक्री होंगे और बुधदेव 19 जून को अस्त हो जाएंगे फिर 24 जून को बुध का मिथुन राशि में गोचर होगा।
2 of 13
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला साबित होने वाला है। इस पूरे माह आपके साथ कभी खुशी-कभी गम की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि महीने का पूर्वार्ध थोड़ा ज्यादा चुनौतियों वाला साबित होगा। इस दौरान आपको धैर्य और विवेक का इस्तेमाल करते हुए अपनी हर छोटी-बड़ी समस्याओं से सुलझाना होगा। जून महीने की शुरुआत में आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों पर खूब ध्यान देना होगा अन्यथा आपको मानसिक और शरीरीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपनी परिवार में मांगलिक कार्यों अथवा पर्यटन आदि पर जेब से अधिक धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। घर के रख-रखाव अथवा किसी सुख-सुविधा से जुड़े सामान पर भी धन खर्च हो सकता है। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। महीने के पूर्वार्ध में आपको सेहत संबंध दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन उत्तरार्ध तक आपको उससे राहत मिल जाने की पूरी संभवना है। माह के मध्य से एक बार आपको एक बार फिर जीवन की गाड़ी पटरी पर लौटती हुई नजर आएगी। इस दौरान आपको करियर-कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी। इस संबंध में की गई यात्रा अथवा प्रयास सार्थक साबित होंगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों के हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है लेकिेन माह के आखिरी सप्ताह में आपको इस दिशा में बहुत सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। छात्रों को मनचाही सफलता कठिन परिश्रम के बाद ही प्राप्त होगी।
उपाय: प्रतिदिन तन और मन से पवित्र होकर हनुमत साधना के दौरान चालीसा का सात बार पाठ करें।
विज्ञापन
3 of 13
rashi
- फोटो : अमर उजाला
वृष
वृषभ राशि के जातकों के लिए जून महीने के शुरुआत शुभता और लाभ लिए है। इस दौरान आपके द्वारा किए गये सारे प्रयास सफल होते नजर आएंगे। करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति मिलेगी। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस दौरान मनचाहा जॉब मिल सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा और उसे विस्तार देने की योजना पर काम करेंगे। यह समय आपके प्रेम संबंध और मित्रता आदि के लिए भी अनुकूल रहेगा। हालांकि इस दौरान आपको अपने खान-पान और दिनचर्या का खूब ख्याल रखना होगा अन्यथा आप पेट संबंधी पीड़ा या फिर मौसमी बीमारी आदि से परेशान हो सकते हैं। माह के मध्य का समय आपके काम-काज की दृष्टि से अनुकूल तो है लेकिन संबंधों को लेकर इस दौरान आपको खूब सावधान रहना पड़ेगा। इस दौरान आपको सफलता के अभिमान अथवा हास-परिहास करते समय किसी का अपमान करने से बचना होगा, अन्यथा आपके अपने आपसे दूर छिटक सकते हैं। इस दौरान आपको भूमि-भवन का सुख संभव है। माह के तीसरे सप्ताह में आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखते हुए दिल के साथ दिमाग का इस्तेमाल करना होगा। करियर-कारोबार से जुड़ा फैसला करते समय इस बात का खूब ध्यान रखें। जून महीने के अंतिम सप्ताह में आपको कार्यक्षेत्र में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान बेवजह के वाद विवाद से दूर रहें और वाहन सावधानी से चलाएं। जून महीने में प्रेम-संबंध में बेहद सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का ख्याल रखें।
उपाय- प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
4 of 13
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को जून के महीने में जीवन से जुड़े किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए थोड़ा अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। महीने आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर औरे जूनियर से कम सहयोग मिल पाएगा और आप पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ भी बना रहेगा। ऐसे में आपको टारगेट का पूरा करने या फिर किसी अन्य समस्या को सुलझाने के लिए अपने आपको बहुत ज्यादा कूल रखना होगा। ध्यान रहे कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी। कारोबार की दृष्टि से यह महीना विगत माह की अपेक्षा कम लाभदायक रहेगा, हालांकि आप हानि का अनुभव नहीं। कहने का तात्पर्य यह है कि इस माह आपको लाभ तो होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। इस महीने आपको सट्टा-लाटरी आदि में धन लगाने से बचना चाहिए। जोखिम भरा निवेश आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। माह के मध्य में सत्ता-सरकार से जुड़े मामले आपकी सरदर्दी का बड़ा कारण बनेंगे। इससे बचने के लिए आपको अपने कागज संबंधी सभी काम पूरे रखने चाहिए तथा धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतनी चाहिए। जीवन की इन तमाम चुनौतियों के बीच आपका प्यार या फिर कहें आपका जीवनसाथी आपका संबल बनेगा और आपको सही राह दिखाने और निर्णय लेने में मददगार बनेगा। सुखी जीवन जीने के लिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय अपने जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों के साथ बिताने के लिए अवश्य निकालें। माह के अंतिम सप्ताह में अपनी सेहत, संबंध और सामान का खूब ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन विघ्नविनाशक गणेश जी की दूर्वा चढ़ा कर पूजा और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 13
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्क
कर्क राशि के जातकों को जून के महीने में आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की बहुत जरूरत रहेगी। यह महीना आपके करियर-कारोबार की दृष्टि से बहुत ज्यादा शुभ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में आपको इन दोनों से जुड़े किसी भी निर्णय को बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए अथवा उसे आगे के लिए टाल देना चाहिए। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहते हुए आपके कामकाज में बाधा डाल सकते हैं, लेकिन किसी भी कठिन परिस्थिति के चलते पलायन करने की बजाय आपको उसका डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता रहेगी। इन सभी समस्याओं के साथ स्वास्थ्य एवं धन संबंधी दिक्कतें भी आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, लेकिन यदि आप थोड़ी सी सावधानी और प्रबंधन करके चलते हैं तो आप इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं। मसलन अपने खर्च पर कंट्रोल करें और जोखिम भरे निवेश से बचें। इसी प्रकार अपनी दिनचर्या सही रखते हुए अपने खानपान का पूरा ख्याल रखें। किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर उसे इग्नोर न करें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पडृ सकते हैं। यदि आप अपने करियर को आगे बढ़ाने या फिर नौकरी में प्रमोशन के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह महीना थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है। इस माह आपको अपने प्रियतम से मेल-मिलाप करने में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लव पार्टनर के साथ उपजी गलतफहमियां आपके रिश्तों को प्रभावित कर सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है।
उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना में रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का अधिक से अधिक जप करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।