मेष राशि-
माह का आरंभ कई तरह के अप्रत्याशित सुखद परिणामों के साथ होगा। नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। मान-सम्मान तथा पद-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। महंगी वस्तुओं का क्रय करेंगे। धार्मिक यात्रा का लाभ मिलेगा। धर्म और अध्यात्म के प्रति अधिक व्यय होगा। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग। अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर विषम परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। माह की 09-10 तारीख को रहें जरा बचके।
वृषभ राशि-
माह के आरंभ से ही घूमने-फिरने पर अधिक खर्च होगा। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से मेलजोल बढ़ेगा। किसी दूसरे देश का वीजा के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति के बल पर सफलताओं का सिलसिला जारी रखेंगे। कोई भी कार्य जब तक पूर्ण हो जाए उसे सार्वजनिक न करें। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति अधिक चिंतनशील रहें। विद्यार्थियों के लिए यह समय अपेक्षाकृत और बेहतर रहेगा। माह की 24-25 तारीख को रहें जरा बचके।
मिथुन राशि-
माह पर्यंत आयके साधन बढ़ते रहेंगे दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। अतः सम्पूर्ण माह बेहतरीन सफलता दिलाने वाला रहेगा। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अति शुभ फलदायक रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय बेहतर रहेगा। अपने क्रोध को नियंत्रित रखते हुए कार्य करें। माह की 14-15 तारीख को रहें जरा बचके।
कर्क राशि-
कार्य व्यापार की दृष्टि से तो माह बेहतर रहेगा किंतु कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा। धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य करेंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। वीजा आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। माह की 07-08 तारीख को रहें जरा बचके।
सिंह राशि-
माह का आरंभ कई तरह के खट्टे मीठे अनुभवों के साथ होगा। कार्य व्यापार की दृष्टि से भी बेहतर ही रहेगा किंतु शादी-विवाह से संबंधित मामले और लंबित हो सकती है दांपत्य जीवन में भी कड़वाहट आ सकती है। इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से भी बचें। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। फिर भी कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। सरकारी सर्विस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। माह की 18-19 तारीख को रहें जरा बचके।