गुस्सा हमारे भीतर की एक स्वाभाविक क्रिया है। अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर हम लोग काफी उग्र हो जाते हैं और गुस्से में आकर दूसरों को भला बुरा कह देते हैं। ये कई बार देखने में मिलता है कि कुछ लोग स्वभाव के काफी गुस्सैल होते हैं, परंतु दिल के काफी साफ। ये लोग छोटी सी छोटी बातों को लेकर काफी गुस्सा हो जाते हैं। कई लोग इन लोगों के ऐसे व्यक्तित्व के पीछे का कारण परिवेश को बताते हैं। उनके मुताबिक जो बच्चा जिस माहौल में पलता बढ़ता है। उसका आचार, विचार, गुण और धर्म भी वैसा ही हो जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि ऐसा नहीं है। व्यक्ति का आचरण उसके जन्म के समय की राशि के द्वारा निर्धारित होता है। व्यक्ति के जीवन को निर्धारित करने में उसके जन्म के समय की राशि का अहम योगदान होता है। ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि हर एक राशि का स्वामी ग्रह होता है। उसी ग्रह का असर व्यक्ति के स्वभाव पर पड़ता है। इसी कड़ी में आइए उन राशियों के लोगों के बारे में जानते हैं, जो काफी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं और कड़वा बोलते हैं।
सिंह राशि
इस राशि के लोग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इनकी राय दूसरों के मुकाबले बिल्कुल अलग होती है। ये लोग सदा अपने आपको सही मानते हैं। अगर कोई व्यक्ति इनकी राय को ना माने या इनके द्वारा कही गई बात को गलत साबित करने की कोशिश करे, तो सिंह राशि के लोग गुस्सा हो जाते हैं। गुस्से में ये लोग जो भी बात जुबान पर आती है, उसे कह देते हैं। बोलते वक्त ये इस बात का जरा भी ध्यान नहीं रखते कि क्या सही है और क्या गलत?
वृषभ राशि
इस राशि के लोगों का स्वभाव थोड़ा जिद्दी और गुस्सैल होता है। क्रोध के दौरान ये लोग काफी आक्रामक हो जाते हैं। गुस्से में ये लोग जो भी मुंह पर आता है, उसे बोलते चले जाते हैं। हालांकि जब गुस्सा शांत होता है, उस दौरान इन्हें अपनी गलती का अहसास होता है।
धनु राशि
इस राशि का संबंध अग्नि के साथ है। इस कारण धनु राशि के लोगों का गुस्सा काफी तेज होता है। गुस्से में ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। ये लोग जब गुस्से में होते हैं, तो किसी को कुछ भी भला बुरा बोल देते हैं। वहीं जब इनका गुस्सा शांत होता है, तब इन्हें अपनी गलती का अहसास होता है।
वृश्चिक राशि
इस राशि के लोग ज्यादातर गुस्सा नहीं करते। अगर इन्हें गुस्सा आता भी है, तो उसे अपने मन में दबा लेते हैं। वहीं जब इनका गुस्सा फूटता है, तो उसे रोक पाना काफी जटिल कार्य है। इस दौरान भला बुरा जो भी इनकी जुबान पर आता है सब बोल देते हैं।