Ank Jyotish Numerology Predictions | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी
अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
अंक - 1
आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता आपको सामाज में सम्मान दिलाएगी। व्यर्थ के तर्क-वितर्क में समय नष्ट हो सकता है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको खुशी दिलाएगी।
शुभ अंक -15
शुभ रंग – पीला
अंक – 2
आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और आर्थिक मामलों में आपके लिए मददगार साबित होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार रहेगा। आर्थिक रुप से दिन अच्छा रहेगा।
शुभ अंक-16
शुभ रंग- सफेद
अंक - 3
वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ थोड़ा हंसी-मजाक का सिलसिला चलता रहेगा। थोड़ी छेड़-छाड़ आपको बीते दिनों की याद दिलाएगी। आपके आत्मविश्वास में इजाफा होगा।
शुभ अंक - 21
शुभ रंग – क्रीम
अंक – 4
आज का निवेश आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जल्दबाजी में फैसले न करें, ताकि जिंदगी में आपको आगे पछताना पड़े। जीवनसाथी के साथ रोमानी पल बिता सकते हैं।
शुभ अंक – 10
शुभ रंग – काला