देवगुरु बृहस्पति पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 17 जनवरी 2021 से अस्त हो रहे हैं जो माघ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 13 फरवरी 2021 को उदय होंगे। गुरु ग्रह के अस्त होने से विवाह योग नहीं बन सकेंगे। साथ ही इसका प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ेगा। ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत होगी। आइए जानते हैं गुरु अस्त 2021 का सभी राशियों पर प्रभाव।