{"_id":"647dad93e02e2870550fa207","slug":"budh-gochar-june-month-bhadra-rajyog-benefits-for-these-zodiac-signs-in-hindi-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budh Gochar June Month: 24 जून से बुध के गोचर से बनेगा भद्र राजयोग , इन 3 राशियों की होगी मौज ही मौज","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Budh Gochar June Month: 24 जून से बुध के गोचर से बनेगा भद्र राजयोग , इन 3 राशियों की होगी मौज ही मौज
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Thu, 08 Jun 2023 05:03 PM IST
Bhadra Rajyog Zodiac Signs: वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध युवा है ग्रहों के राजकुमार है और गणित ज्योतिष और लेखन के कारक माने गए हैं। बुध देव 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और मिथुन राशि में जब वो प्रवेश करेंगे तो अपनी ही राशि में आने के कारण पंच महापुरुष राजयोग में से एक भद्र महापुरुष राजयोग उनके इस गोचर से बनेगा। बुध के इस गोचर से 3 राशियों को उनकी किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आइए जानते हैं कि वह 3 राशियां कौन सी है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध लग्नेश और चतुर्थेश होकर के लग्न में ही गोचर करेंगे। इस भाव में विराजमान बुध की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर होगी। बुध के इस गोचर से इस समय आपकी वाणी में निखार आएगा। आपका व्यक्तित्व प्रभावी होगा और समाज में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा। मीडिया लेखन अखबार राजनीति और जनसंचार से जुड़े लोगों के लिए सफलता का समय है। बुध चौथे भाव के भी स्वामी हैं और लग्न में विराजमान है इसलिए इस समय आपको कोई नई संपत्ति प्राप्त हो सकती है या फिर आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं।
विज्ञापन
3 of 4
Bhadra Rajyog Benefits
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध भाग्य स्थान और बारहवें भाव के स्वामी होकर के भाग्य स्थान में ही गोचर करेंगे। इस भाव में विराजमान बुध की दृष्टि आपके तीसरे भाव पर होगी जो कि भाइयों का भाव है। इस भाव में विराजमान बुध आपको भाग्य का पूरा सहयोग देने का कार्य करेंगे। इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत अच्छा समय है। इस समय आपको अपने पिता और गुरु से आशीर्वाद भी मिलेगा। विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अच्छा समय है। आयात और निर्यात से जुड़े व्यापारियों के लिए भी अच्छा समय है।
4 of 4
Bhadra Rajyog Benefits
विज्ञापन
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और भाग्य स्थान के स्वामी होकर छठे भाव में ही गोचर करेंगे। इस भाव में विराजमान बुध की दृष्टि आप के द्वादश भाव पर होगी जो कि विदेश यात्राओं का भाव है। इस भाव में गोचर कर रहे बुध आपको नौकरी में आशातीत सफलता देने के योग बना रहे हैं। इस भाव में बुध के गोचर से आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे और आपको नई जिम्मेदारी मिलने के भी योग दिखाई पड़ रहे हैं। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो इस समय आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।