{"_id":"64793b28d4ee30d18402cf96","slug":"budh-asta-june-2023-negative-impact-on-these-zodiac-signs-in-hindi-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budh Asta June 2023: 19 जून को बुध होंगे अस्त, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Budh Asta June 2023: 19 जून को बुध होंगे अस्त, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 04 Jun 2023 02:34 AM IST
Budh Asta Ka Rashiyon par Prabhav: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानव जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव पड़ता है। ग्रह नक्षत्रों का राशि परिवर्तन करना, उनका अस्त या उदय होना सभी मनुष्यों पर सकरात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। 7 जून को बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 19 जून, 2023 की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। । बुध की अस्त अवस्था से मानव जीवन पर दोनों प्रकार का प्रभाव देखने को मिलेगा। वृषभ राशि में बुध के अस्त होने के फलस्वरूप जातक के अंदर आत्मविश्वास की कमी आ सकती है और जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान धार्मिक और अध्यात्मिक कार्यों में रुचि लेने से आपको मदद मिलेगी। मगर कुछ ऐसी राशियां भी हैं जिनके जीवन पर बुध ग्रह के अस्त होने नकारात्मक प्रभाव आ सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां
2 of 4
Budh Asta 2023
विज्ञापन
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के जीवन में बुध की अस्त अवस्था बड़ी मुश्किलें कड़ी कर सकती है। इस अस्त अवस्था के दौरान खर्चों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी आप परेशान रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी पदोन्नति की सम्भावना कम ही नजर आ रही है। चूँकि बुध वृषभ राशि में ही अस्त अवस्था में रहेगा इसीलिए गृह क्लेश भी रहेगा और स्वास्थ्य को लेकर भी आपको सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी।
विज्ञापन
3 of 4
Budh Asta 2023
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के एकादश भाव में बुध ग्रह अस्त होंगे इसिलए कर्क राशि वालों को व्यापर और नौकरी दोनों ही क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप किसी प्रेम सम्बन्ध में हैं तो इसमें थोड़ी समझदारी से काम लेने की ज़रूरत है। ज्यादा रोकटोक आपके जीवन में समस्याएं ला सकती हैं । कार्यक्षेत्र में पदोन्नति और आय वृद्धि दोनों में ही समस्या आ सकती है। यदि आप व्यवसाय में हैं तो उसमें भी आपको तगड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है। कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव देखने के कारण बचत करना भी संभव नहीं हो पाएगा।
4 of 4
Budh Asta 2023
विज्ञापन
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों की कुंडली में बुध दशम भाव में अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में सिंह राशि के जातक के जीवन में भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। भाग्य आपका साथ नहीं देगा। यदि आप किसी चीज में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं, तो पहले अच्छे से योजना बनाने की आवश्यकता है। आर्थिक स्थिति भी इस अवस्था के दौरान प्रभावित हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।