अगर आपको भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ मिलता है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, इस योजना में बड़ी तेजी से बढ़ रहे फर्जीवाड़े को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसके नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। अब सरकार ने पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब ये कि अब राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही परिवार के किसी एक सदस्य को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सकेगा। नए रजिस्ट्रेशन के लिए अब किसानों को पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर देना होगा। इसके साथ ही राशन कार्ड का एक पीडीएफ भी अपलोड करना होगा। वहीं राहत की बात ये है कि अब खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। इसकी जगह अब डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर इसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
- ये बदलाव पीएम किसान योजना में होने वाले फर्जीवाड़ा को खत्म करने के लिए किया गया है। इसके साथ ही इससे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन करना और भी आसान हो जाएगा।
पीएम किसान योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत लाभार्थीयों के खाते में साल में 6,000 रुपये भेजे जाते हैं, इसे दो दजार रुपये की तीन समान किस्तों के रूप में दिया जाता है। अब तक इसके तहत किसानों को 10 किस्तें दी जा चुकी हैं।
- वहीं अगर आपके खाते में अभी तक किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन को चुनें। अब नए पेज पर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आप अपने खाते के स्टेटस की पूरी जानकारी ले सकते हैं।