अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अगले वित्त वर्ष से किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत मिलाने वाली राशी बढ़ कर आ सकती है। दरअसल, एक फरवरी 2022 को केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेगी। किसानों को इस बजट को लेकर काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि बढ़ाकर 6,000 रुपये से ज्यादा हो जाएगी। पीएम किसान योजना के अलावा इस बजट में केंद्र सरकार किसानों के लिए और भी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। आइए इस पूरी खबर के बारे में जानते हैं विस्तार से...
कितनी बढ़ेगी पीएम किसान योजना की राशि
- जानकारी के मुताबिक हो सकता है कि किसानों अब साल में 6 हजार की जगह 8 हजार रुपये मिलेंगे। अभी तक किसानों को एक साल में 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यानी योजना की राशि बढ़ने के बाद किसानों को साल में दो हजार रुपये की चार किस्तें दी जा सकती हैं।
बजट में सरकार कर सकती है ऐलान
- पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाने की मांग पहले भी कई बार उठ चुकी है, लेकिन अब तक ऐलान नहीं हुआ है। अब देश के करोड़ों किसानों को उम्मीद है कि इस बजट में योजना की राशि में बढोत्तरी का ऐलान किया जा सकता है।
नए साल पर सरकार ने दिया था 10वीं किस्त का तोहफा
- इस साल की शुरुआत यानी नए साल के पहले ही दिन केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किये थे।
इतने हैं लाभार्थी
- आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान योजना के तहत देशभर से करीब 13 करोड़ किसान लाभार्थी हैं।