{"_id":"12213","slug":"international-12213","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीजा घोटाले में भारतीय छात्रों को राहत","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
वीजा घोटाले में भारतीय छात्रों को राहत
वाशिंगटन/एजेंसी
Updated Thu, 07 Jun 2012 12:00 PM IST
न्यूजर्सी स्थित शिक्षण संस्थानों के आठ अधिकारियों को वीजा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। संघीय अधिकारियों ने ज्यादातर छात्रों खासकर भारतीय छात्रों को पढ़ाई जारी रखने या वापस लौटने समेत कई विकल्प दिए हैं।
पिछले साल कैलिफोर्निया स्थित ट्राई वैली यूनिवर्सिटी में हुए ऐसे मामले पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने भारतीय छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने या देश वापसी का विकल्प दिया है। यह मामला ट्राई वैली यूनिवर्सिटी (टीवीयू) के मामले से अलग है, जहां जालसाजी को लेकर छात्र गिरफ्तार किए गए थे और उन्हें रेडियो टैग लगाकर रखा गया था।
न्यूजर्सी स्थित अमेरिकन हेल्थ एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (एएचटीआई) और विजन करियर कंसल्टेंट्स (वीसीसी) के अधिकारियों को पकड़ा गया है। वीसीसी विदेशी छात्रों को एएचटीआई में प्रवेश कराने में मदद करती थी और उनसे मोटी फीस वसूलती थी। वीसीसी की ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड में शाखाएं हैं। खास बात यह है कि भारत में वीसीसी की पांच शाखाएं हैं और यह सभी गुजरात के अहमदाबाद, आणंद, बडौदा, नाडियाड और गांधीनगर में है। 15 साल पुराने एएचटीआई में करीब 200 विदेशी छात्र पढ़ते हैं, इनमें ज्यादातर छात्र भारतीय हैं।
आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में एएचटीआई का अध्यक्ष मनामदुरई सोमलिंगम भी शामिल है। इन सभी को गिरफ्तारी के बाद अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जनवरी में टीवीयू के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और वीजा नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज होने के बाद विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था। इसमें भी 95 फीसदी छात्र भारतीय थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।