{"_id":"12150","slug":"international-12150","type":"story","status":"publish","title_hn":"सऊदी सैन्य अधिकारी को पाक सुरक्षाकर्मियों ने पीटा","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
सऊदी सैन्य अधिकारी को पाक सुरक्षाकर्मियों ने पीटा
इस्लामाबाद/एजेंसी
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
पाकिस्तान के बेनजीर भुट्टो हवाई अड्डे पर एक विवाद के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा सऊदी अरब की सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी की पिटाई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पहले तो दोनों पक्षों के बीच गर्मागरम बहस हुई और उसके बाद जमकर हाथापाई हुई।
समाचार चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या तब शुरू हुई जब सऊदी अधिकारी शाकेरी सईद अल-शेहरी ने सुरक्षा गेट के भीतर से जाने से इनकार कर दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे पीछे भेजा इस पर उस सऊदी नागरिक ने कथित तौर पर एक अधिकारी को धक्का दे दिया। इस पर गुस्साए कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी।
टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार, उस सऊदी नागरिक को जब अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस पर बिठाया जा रहा था, उस वक्त वह व्हील चेयर पर था। उसकी फटी शर्ट पर खून के निशान थे, और आंख के पास कटे भाग से भी खून निकल रहा था।
मीडिया से बातचीत के दौरान घायल सऊदी अधिकारी ने कहा कि उसने जांच से बचने की कोई भी कोशिश नहीं की। जब यह हादसा हुआ उस वक्त वह रियाद के लिए उड़ान भरने जा रहा था। पाकिस्तान में सऊदी राजदूत अब्दुल अजीज इब्राहिम अल-घादीर ने अस्पताल जाकर घायल सैन्य अधिकारी का हालचाल जाना।
पाक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि वह व्यक्ति सऊदी दूतावास में काम नहीं करता था और वह सैन्य प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान आया था। पहले ऐसी खबर थी कि घायल व्यक्ति सऊदी राजनयिक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।