पाकिस्तान के बेनजीर भुट्टो हवाई अड्डे पर एक विवाद के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा सऊदी अरब की सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी की पिटाई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पहले तो दोनों पक्षों के बीच गर्मागरम बहस हुई और उसके बाद जमकर हाथापाई हुई।
समाचार चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या तब शुरू हुई जब सऊदी अधिकारी शाकेरी सईद अल-शेहरी ने सुरक्षा गेट के भीतर से जाने से इनकार कर दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे पीछे भेजा इस पर उस सऊदी नागरिक ने कथित तौर पर एक अधिकारी को धक्का दे दिया। इस पर गुस्साए कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी।
टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार, उस सऊदी नागरिक को जब अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस पर बिठाया जा रहा था, उस वक्त वह व्हील चेयर पर था। उसकी फटी शर्ट पर खून के निशान थे, और आंख के पास कटे भाग से भी खून निकल रहा था।
मीडिया से बातचीत के दौरान घायल सऊदी अधिकारी ने कहा कि उसने जांच से बचने की कोई भी कोशिश नहीं की। जब यह हादसा हुआ उस वक्त वह रियाद के लिए उड़ान भरने जा रहा था। पाकिस्तान में सऊदी राजदूत अब्दुल अजीज इब्राहिम अल-घादीर ने अस्पताल जाकर घायल सैन्य अधिकारी का हालचाल जाना।
पाक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि वह व्यक्ति सऊदी दूतावास में काम नहीं करता था और वह सैन्य प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान आया था। पहले ऐसी खबर थी कि घायल व्यक्ति सऊदी राजनयिक था।
पाकिस्तान के बेनजीर भुट्टो हवाई अड्डे पर एक विवाद के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा सऊदी अरब की सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी की पिटाई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पहले तो दोनों पक्षों के बीच गर्मागरम बहस हुई और उसके बाद जमकर हाथापाई हुई।
समाचार चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या तब शुरू हुई जब सऊदी अधिकारी शाकेरी सईद अल-शेहरी ने सुरक्षा गेट के भीतर से जाने से इनकार कर दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे पीछे भेजा इस पर उस सऊदी नागरिक ने कथित तौर पर एक अधिकारी को धक्का दे दिया। इस पर गुस्साए कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी।
टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार, उस सऊदी नागरिक को जब अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस पर बिठाया जा रहा था, उस वक्त वह व्हील चेयर पर था। उसकी फटी शर्ट पर खून के निशान थे, और आंख के पास कटे भाग से भी खून निकल रहा था।
मीडिया से बातचीत के दौरान घायल सऊदी अधिकारी ने कहा कि उसने जांच से बचने की कोई भी कोशिश नहीं की। जब यह हादसा हुआ उस वक्त वह रियाद के लिए उड़ान भरने जा रहा था। पाकिस्तान में सऊदी राजदूत अब्दुल अजीज इब्राहिम अल-घादीर ने अस्पताल जाकर घायल सैन्य अधिकारी का हालचाल जाना।
पाक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि वह व्यक्ति सऊदी दूतावास में काम नहीं करता था और वह सैन्य प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान आया था। पहले ऐसी खबर थी कि घायल व्यक्ति सऊदी राजनयिक था।