नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि तालाब को लेकर घरेलू विवाद में विपक्षियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
धनुषा जिले के तारापट्टी सिरसिया में रेलवे के महाप्रबंधक सुरेश यादव अपने गांव में आए थे। तालाब को लेकर पंचायत में बैठे थे। वह कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही हरे शिव यादव कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायर करने लगे। इसमें जहां सुरेश यादव की मौत हो गई। वहीं श्याम यादव (30), राजन कुमार यादव (32), सुरेंद्र यादव (50) और दूसरी यादव (55) बुरी तरह घायल हो गए।
इन चारों को इलाज के लिए जनकपुर अंचल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्याम और सुरेंद्र यादव की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें धरान के अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी फरार हो गया है। पुलिस विभाग की मानें तो गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।