{"_id":"12146","slug":"international-12146","type":"story","status":"publish","title_hn":"रूस में भागवद् गीता मामला आगे नहीं बढ़ेगा","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
रूस में भागवद् गीता मामला आगे नहीं बढ़ेगा
मास्को/एजेंसी
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
रूसी अभियोजकों ने भागवद् गीता के रूसी भाषा में अनुवादित संस्करण पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही इस संवेदनशील मामले पर पर्दा डाल दिया गया है जिसने दुनियाभर में हिंदुओं को आक्रोशित कर दिया था।
इस मसले के चलते रूस के भारत के साथ संबंधों में भी तनाव आ गया था। लीगल न्यूज एजेंसी आरएपीएसआई ने बताया कि साइबेरियाई शहर टोम्स्क में सरकारी अभियोजक इस मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती नहीं देंगे। निचली अदालत ने हिंदू धार्मिक ग्रंथ के रूसी अनुवाद को ‘अतिवादी’ घोषित करने से इंकार कर दिया था।
टोम्स्क क्षेत्रीय सरकारी अभियोजक कार्यालय ने जून 2011 में इस मामले में कदम उठाया था। टोम्स्क सोसायटी फॉर कृष्णा कांशियसनेस ने दावा किया था कि अनुवादित संस्करण ‘भागवत गीता ऐज इट इज’ अतिवादी साहित्य है और यह नफरत से भरा है। पुस्तक के रूसी अनुवाद के खिलाफ दायर याचिकाओं को दो अदालतों द्वारा पहले ही खारिज किया जा चुका है।
दिसंबर में जब इस मामले संबंधी याचिका को टोम्स्क की एक अदालत ने खारिज किया था तो भारत और हिंदू समुदाय ने फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की थी। इस संवेदनशील मामले को हल करने के लिए भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने रूस से सहयोग मांगा था। रिपोर्ट के अनुसार भगवद् गीता का रूस में पहली बार प्रकाशन 1788 में किया गया था, उसके बाद उसके वहां कई अनुवादित संस्करणों का प्रकाशन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।