लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Other Archives ›   Sinha-introduces-the-BJP-approach-before-US-lawmakers

अमेरिकी दौरे पर यशवंत सिन्हा

वाशिंगटन/एजेंसी Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
Sinha-introduces-the-BJP-approach-before-US-lawmakers
भले ही देश में आम चुनाव होने में अभी भी दो साल का समय हो, लेकिन जीत के प्रति आश्वस्त भाजपा ने विभिन्न मसलों पर अपने मत से अमेरिका को मनाने के लिए कैपिटल हिल का उच्च स्तरीय दौरा करना शुरू कर दिया है।

अर्थिक विकास और विदेश नीति पर महत्वपूर्ण अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करके भाजपा का नजरिया उनके सामने रखने वाले नेताओं की इस कड़ी में पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य यशवंत सिन्हा ऐसे दूसरे पार्टी नेता हैं जिन्होंने एक साल के भीतर अमेरिका का दौरा किया है।


इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ रणनीतिकार अरुण जेटली ने भी इसी तरह का दौरा पिछले साल किया था। मुलाकात के दौरान सिन्हा ने कहा कि एनडीए शासन काल में विदेश मंत्री के रूप में हमेशा ही अमेरिकी अधिकारियों को वह पाकिस्तान सरकार द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के बारे में ही बताते रहे, लेकिन इस बार की यात्रा में उन्होंने अमेरिकी सांसदों को इस मसले पर अधिक सुलझा हुआ पाया।

सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस यात्रा में उन्होंने कैपिटल हिल का पाकिस्तान के प्रति नजरिया बिल्कुल अलग पाया। अमेरिकी सांसदों में पाकिस्तान के प्रति काफी रोष है। सिन्हा ने कहा कि भारत को पाकिस्तान सरकार द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के बारे में अमेरिकी संसदों को समझाने के लिए बहुत पीछे जाने की जरूरत नहीं है।

मालूम हो कि सिन्हा अमेरिका में निजी यात्रा पर गए थे, लेकिन पार्टी नेताओं के निर्देश पर उन्होंने अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करके अगले चुनाव में भाजपा की नीतियों के बारे में अवगत कराया। सिन्हा ने कहा कि उन्होंने आधे दर्जन से अधिक नेताओं से विभिन्न मसलों पर सकारात्मक बातचीत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed