नेपाल के कपिलवस्तु जिले के बुटहनिया में विश्व हिंदू महासंघ की बैठक हुई। इसमें कार्यकर्ताओं ने नेपाल को हिंदू राष्ट्र यथावत रखने और राजसत्ता पुन: देश में लागू करने के लिए नेपाल के अंतरिम संविधान 2047 फिर से लाने के लिए पूरे राष्ट्र में अभियान चलाना शुरू कर दिया है।
महासंघ राष्ट्रवादी अभियान के केंद्रीय संयोजक शिव नारायण गिरी ने बैठक में कहा कि जिस प्रकार अब तक हम बुटहनिया में एकत्रित होकर गैर कानूनी ढंग से चल रही वर्तमान सरकार का विरोध कर कुर्सी छोड़ने के लिए जगह-जगह बैठक कर रहे हैं यह मेहनत रंग लाएगी। देश में एक बार फिर राजसत्ता और हिंदू राष्ट्र कायम होगा।
अंचल संयोजक जितेंद्र गिरी ने कहा कि संविधान बनाने के नाम पर नेपाल सरकार में सत्तासीन नेता अनुदान में आए अरबों रुपए खा गए। संविधान निर्माण अब भी अधर में लटका है। भ्रष्टाचारी नेताओं ने नेपाली जनता के साथ छल किया है, जिसका जवाब जनता देगी।