भारत समेत एशिया के कई देशों के दौरे के पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने कहा है कि अमेरिका एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाएगा। पनेटा ने कहा है कि वाशिंगटन की योजना इस क्षेत्र में नए सैन्य ठिकाने बनाने के बजाए अलायंस के सहयोग से सैन्य मौजूदगी बढ़ाने की है।
उन्होंने सिंगापुर जाते हुए पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ’अमेरिका इस क्षेत्र पर फोकस करने को लेकर गंभीर है। अमेरिका का ध्यान अगले दशक में क्षेत्र में और सैनिकों व हाईटेक हथियारों की तैनाती पर केंद्रित है।’
पनेटा ने कहा कि बड़े सैन्य ठिकाने बनाने के बजाए अमेरिका क्षेत्र में सहयोगियों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण के लिए अमेरिकी सैनिकों की तैनाती करेगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय में अमेरिका के पैसफिक कमांड क्षेत्र में 330000 सदस्य हैं।