नेपाल के संविधान निर्माण और राज्यों के पुनर्गठन के विवादास्पद मसले पर रविवार तक समझौता होने के प्रयासों को धक्का पहुंचा है। यूसीपीएन-माओवादी, युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट तथा नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल के बीच कई मसलों पर मतभेद बरकरार रहने के कारण वार्ता असफल रही।
बालूवातर में प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद माओवादी और नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ा और वार्ता के असफल होने के लिए जिम्मेदार ठहराया। नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल पर लोकतांत्रिक व्यवस्था और समझौते के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए यूसीपीएन-माओवादी के उपाध्यक्ष नारायण काजी श्रेष्ठ ने भावुक होकर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।
उन्होंने मीडिया से कहा कि संविधान सभा विघटन के कगार पर है। इससे पहले, नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संसदीय दल के नेता राम चंद्र पौडयाल ने कहा कि वार्ता समाप्त हो गई क्योंकि यूसीपीएन-माओवादी और युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी पार्टियों ने नेपाली कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।
प्रस्ताव में बहु जातीय पहचान को संघवाद के मूल में रखने या संघीय आयोग और संक्रमणकालीन संसद के माध्यम से राज्यों के पुनर्गठन के मसले पर निर्णय लेने की बात कही र्गई थी। उन्होंने कहा कि माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल मधेसी मोर्चा नेताओं के पीछे बाहर चले गए। बैठक के बाद पार्टियों के नेता बालूवातर से चले गए।
नेपाल के संविधान निर्माण और राज्यों के पुनर्गठन के विवादास्पद मसले पर रविवार तक समझौता होने के प्रयासों को धक्का पहुंचा है। यूसीपीएन-माओवादी, युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट तथा नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल के बीच कई मसलों पर मतभेद बरकरार रहने के कारण वार्ता असफल रही।
बालूवातर में प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद माओवादी और नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ा और वार्ता के असफल होने के लिए जिम्मेदार ठहराया। नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल पर लोकतांत्रिक व्यवस्था और समझौते के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए यूसीपीएन-माओवादी के उपाध्यक्ष नारायण काजी श्रेष्ठ ने भावुक होकर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।
उन्होंने मीडिया से कहा कि संविधान सभा विघटन के कगार पर है। इससे पहले, नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संसदीय दल के नेता राम चंद्र पौडयाल ने कहा कि वार्ता समाप्त हो गई क्योंकि यूसीपीएन-माओवादी और युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी पार्टियों ने नेपाली कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।
प्रस्ताव में बहु जातीय पहचान को संघवाद के मूल में रखने या संघीय आयोग और संक्रमणकालीन संसद के माध्यम से राज्यों के पुनर्गठन के मसले पर निर्णय लेने की बात कही र्गई थी। उन्होंने कहा कि माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल मधेसी मोर्चा नेताओं के पीछे बाहर चले गए। बैठक के बाद पार्टियों के नेता बालूवातर से चले गए।