13 अंक और लोगों के लिए भले ही अशुभ हो लेकिन प्रणब दा के लिए ये नंबर लकी है। प्रणब मुखर्जी दिल्ली में 13, तालकटोरा रोड पर रहते हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रणब का नाम 13 जून को पहली बार सामने आया। 76 वर्षीय कांग्रेस नेता की उम्र के दोनों अंकों को जोड़ें तो 13 बनता है। 13 अंक के बारे में पूछे जाने पर प्रणब दा कहते हैं कि मैं इसे अशुभ नहीं मानता। 13 का मतलब शुद्ध होता है और इसमे भगवान का नाम छिपा है।
प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं भेजें।
13 अंक और लोगों के लिए भले ही अशुभ हो लेकिन प्रणब दा के लिए ये नंबर लकी है। प्रणब मुखर्जी दिल्ली में 13, तालकटोरा रोड पर रहते हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रणब का नाम 13 जून को पहली बार सामने आया। 76 वर्षीय कांग्रेस नेता की उम्र के दोनों अंकों को जोड़ें तो 13 बनता है। 13 अंक के बारे में पूछे जाने पर प्रणब दा कहते हैं कि मैं इसे अशुभ नहीं मानता। 13 का मतलब शुद्ध होता है और इसमे भगवान का नाम छिपा है।
प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं भेजें।