कपडे़ ज्यादा हों, तभी मशीन चलाएं। कम कपड़ों को धोते समय भी मशीन उतनी ही बिजली खाती है जितनी ज्यादा कपड़ों को धोते समय। जहां तक संभव हो सके, कपड़े ठंडे पानी में धोएं। वाशिंग मशीन में पानी गर्म करने से काफी बिजली बर्बाद होती है। ड्रायर को एक बार चलाकर कपड़ों को हवा में सुखा दें।