आमतौर पर मीथेनॉल को वुड एल्कोहल भी कहते हैं। ये ईंधन 85 फीसदी मीथेनॉल और 15 फीसदी गैसोलीन का मिश्रण है। अमेरिका में इथेनॉल की अपेक्षा मीथेनॉल को कम ही महत्व मिलता है क्योंकि यहां कार्न बेस्ड इथेनॉल को राजनीतिक फायदे के लिए प्रमोट किया गया था। लेकिन फिर भी यह पेट्रोल का बेहतरीन विकल्प है। चीन में रेसिंग कारों में मीथेनॉल का प्रयोग किया जा रहा है। मीथेनॉल के इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन कम होता है और तकनीकी दृष्टि से भी यह काफी उपयोगी है। 1973 में तेल संकट के दौरान मीथेनॉल के इस्तेमाल पर जोर दिया गया था। मीथेनॉल गैसोलीन की अपेक्षा कम तापमान पर ही जलता है।