आपको आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है। स्कॉटलैंड की हैरियट-वॉट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ता मूत्र से फ्यूल बनाने की तैयारी कर रहे है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इंसान और पशुओं के मूत्र में मौजूद यूरिया यानी 'कार्बामाइड' एक रासायनिक तत्व है जिसका इस्तेमाल खाद और उर्वरक बनाने में किया जाता है। इसी कार्बामाइड के इस्तेमाल से बनाए गए ईंधन से पर्यावरण के अनुकूल, किफ़ायती और आसानी से संग्रहित करने योग्य ईंधन बना सकते है। आमतौर पर यूरिया का उपयोग भारी वाहनों में होता है ताकि ईंधन में मौजूद प्रदूषण फैलाने वाले ख़तरनाक तत्वों को कम किया जा सके।