कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी पेट्रोल का बेहतरीन विकल्प है। भारत में धीरे धीरे सीएनजी का चलन तेज हो रहा है। कई कार कंपनियों ने अपने वेरिएंट्स सीएनजी में निकाले हैं। मारूति, सेंट्रो, हुंडाई जैसी कंपनियों ने छोटी गाड़ियों के सीएनजी संस्करण निकाले हैंऔर ये काफी सफल हो रहे हैं। फिलहाल देश के कुछ ही शहरों में सीएनजी पंप हैं लेकिन इनकी लोकप्रियता देखते हुए लगातार सीएनजी स्टेशन बढ़ाए जा रहे हैं।
वैसे भी देश में प्राकृतिक गैस भंडारों की कोई कमी नहीं है और सीएनजी इसी से प्राप्त होती है। फिलहाल वर्तमान उत्पादन स्तर पर देश में इतनी गैस मौजूद है कि आने वाले 30 सालों तक जनता की मांग पूरी हो सकती है। कम कीमत पर उपलब्ध होने वाली सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले प्रदूषण भी कम करती है।