पेट्रोल के दाम 7.50 रुपए बढ़ने के साथ ही आम आदमी की जेब पर तगड़ी चोट पहुंची है। आम आदमी करे तो क्या करे। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। पेट्रोल महंगा है तो ईंधन के दूसरे विकल्प अपनाए जा सकते हैं। डीजल, सीएनजी और एलपीजी तो चलन में हैं। इनके अलावा कई ऐसे ईंधन हैं जिनके बल पर कम दर में गाड़ी दौड़ाई जा सकती है। इनसे पेट्रोल की तुलना में प्रदूषण भी कम होगा। विदेशों में पेट्रोल के अलावा कई अन्य ईंधनों पर जनता की गाड़ी दौड़ रही है।